लुधियानाः थाना मोती नगर के अंतगर्त आते इलाके में एक होटल में पंखे से लटकता हुआ युवक का शव बरामद हुआ। वहीं युवती तेजधार हथियार से घायल पाई गई। युवक को फंदे पर लटकता देख युवती ने शोर मचाया। जिसके बाद होटल मैनेजर स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे। युवक फंदे पर लटक रहा था। मृतक की पहचान 35 वर्षीय गगनदीप सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक की जेब से पुलिस नशीली गोलियां बरामद हुई है। युवती के हाथ पर भी तेजधार हथियार से कट के निशान मिले है।
🔺Punjab News: Hotel में पंखे से लटकता मिला युवक का शव, युवती घायल
🔺https://t.co/rJSx2uc4HE#PunjabNews #encounternews pic.twitter.com/ScxqyxSLGc
— Encounter India (@Encounter_India) August 17, 2024
मामले की जानकारी देते हुए होटल कर्मी अमित कुमार ने बताया कि गगनदीप नाम का युवक एक लड़की के साथ कमरा किराए पर लेने आया है। दोनों ने अपना पहचान पत्र जमा करवाया। लेकिन देर शाम गगनदीप के कमरे से युवती के चिल्लाने की आवाजें आने लगी। इस दौरान होटल के रिस्पेशन पर युवती का फोन आया कि कमरे का दरवाजा खुल नहीं रहा था। किसी तरह होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खोला तो सभी दंग रह गए। दरअसल, पंखे के साथ गगनदीप का शव लटक रहा था।
गगनदीप ने किन हालातों में सुसाइड किया है इस बारे किसी को कुछ पता नहीं। गगनदीप के साथ जो युवती होटल में रुकने आई थी उसका नाम गुरप्रीत कौर है। गुरप्रीत की बाजू पर कट के निशान है। उसकी हालत भी गंभीर थी। दोनों में किस बात को लेकर विवाद हुआ यह पता नहीं है। होटल संचालकों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। घटना स्थल पर थाना मोती नगर की पुलिस पहुंची। SHO वरिंदर उप्पल मुताबिक युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। मृतक के परिजनों को सूचित किया जा रहा है। लड़की को प्राइवेट अस्पताल दाखिल करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।