लुधियाना। जिले टिब्बा रोड के मनजीत नगर में दो गुटों के बीच धारदार हथियारों के साथ झगड़ा हो गया। इस झड़प में कुल 5 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। थाना टिब्बा की पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंचकर दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ई-रिक्शा से टकराने को लेकर हुआ विवाद
यह घटना उस समय शुरू हुई जब राकेश देम अपनी महिंद्रा कार में काम के लिए घर से निकले। घर से कुछ ही दूरी पर उनकी गाड़ी एक ई-रिक्शा से टकरा गई। ई-रिक्शा चालक ने राकेश के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद राकेश पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया।
हमले में एक पक्ष के राकेश देम और उसके भाई मनोज के चोट लगी है। राकेश के पेट और उंगली पर तेजधार हथियार से हमला किया गया है। दोनों भाइयों को लुधियाना के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
वहीं दूसरे पक्ष के एहसान, सद्दाम और आजाम नाम के युवक घायल हुए है। तीनों घायलों को सीएमसी अस्पताल ले जाया गया।
रुद्राक्ष तोड़ने पर विवाद बढ़ा
राकेश देम ने अस्पताल में बताया कि हमले के दौरान हमलावरों ने उनके गले में पहना रुद्राक्ष तोड़कर जमीन पर गिरा दिया। इससे दोनों गुटों के बीच विवाद और बढ़ गया और धारदार हथियारों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया गया।
घायलों का इलाज जारी
सभी घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पुलिस ने झगड़े में शामिल दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया है। घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है।