गुस्साए वर्कर ने करीब 200 कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी छोड़ने का किया ऐलान
लुधियानाः पंजाब में नगर कौंसिल व नगर पंचायत के चुनावों को लेकर उम्मीदवारों में काफी जोश दिख रहा है। सभी उम्मीदवार जिनकों पार्टी की ओर के टिकट मिल गई है वह प्रचार करने की ओर भी जुट गए हैं। वहीं दूसरी ओर लुधियाना के गैसपुरा इलाके में वार्ड नंबर 33 से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां, भाजपा उम्मीदवार घोषित किए गए हरजिंदर सिंह खोम ने लुधियाना के भाजपा अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी टिकट हाईकमान ने घोषित कर दी है, जिसकी सूची भी जारी कर दी गई है और उनकी खबर अखबारों में भी छपी थी, जिसके बाद जब वह टिकट लेने के लिए बैंड बाजे के साथ लुधियाना के बीजेपी दफ्तर पहुंचे तो वहां बैठे जिला अध्यक्ष ने उन्हें बताया कि उनकी टिकट होल्ड पर है। उन्होंने कहा कि उनकी टिकट अभी उन्हें नहीं मिली है।
वहीं दूसरी ओर हरजिंदर सिंह ने आरोप लगाए कि उन्हें शक है कि उनकी टिकट दूसरे प्रत्याशी को बेच दी गई है। उन्होंने कहा कि वे पिछले तीन साल से वार्ड नं. 33 में पार्टी द्वारा दिए गए काम को लेकर लोगों के बीच रहे हैं और पार्टी की ओर से उन्हें बताया गया कि नगर निगम चुनाव में उन्हें ही टिकट दी जाएगी, जिसके लिए उनका नाम लिस्ट में भी जारी कर दिया गया, लेकिन अब उनका टिकट दूसरे उम्मीदवार को दे दिया गया है जिसके चलते उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि अब वह 200 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं का इस्तीफा भी पार्टी को देंगे। इससे भाजपा को बड़ा झटका लग सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब वे वार्ड नंबर 33 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।
उधर, भाजपा के जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान का कहना है कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि पार्टी ने पहले हरजिंदर सिंह को टिकट जारी किया था लेकिन आखिरी समय में उनका टिकट काटकर किसी और को दे दिया गया। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में हाईकमान से बात करेंगे। वहीं दूसरी ओर उन्होंने यह भी कहा कि हम अपने नाराज हुए वर्कर को भी मना लेंगे।