लुधियानाः जिले के फतेह सिंह नगर में दो पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा होने का मामला सामने आया है। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान दिलजीत सिंह काका निवासी प्रीत नगर के रूप में हुई है। राहुल ने बताया कि 2018 में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ। छोटे भाई दिलजीत सिंह काका की झगड़े में मौत हो गई।
शिमलापुरी के प्रीत नगर में रहने वाले मृतक के बड़े भाई राहुल ने बताया कि दोस्तों के पास वह मिलने के लिए अक्सर आता रहता था। उन्होंने कहा कि देर रात झगड़े होने की फोन पर सूचना मिली। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और घायल छोटे भाई को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि फतेह सिंह नगर में झगड़ा होने की सूचना मिली थी। जहां 13 से 14 युवकों में झगड़ा हुआ है। इस घटना में दिलजीत सिंह काका की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने कहा कि घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसे उन्होंने कब्जे में ले लिया है। सीसीटीवी फुटेज में 7 से 8 युवक दिखाई दे रहे है। पुलिस ने कहा कि जल्द आरोपियों की पहचान करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।