गढ़शंकर। पंजाब की गढ़शंकर विधानसभा से आप के विधायक जयकृष्ण सिंह रोड़ी पर बंगा रोड पर कार सवार हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया। इसके कारण उनकी कार के शीशे टूट गए। कार में विधायक जयकृष्ण भी मौजूद थे। हमले में वह बाल-बाल बचे। गढ़शंकर पुलिस ने विधायक की गाड़ी पर हमला करने के आरोप में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आप विधायक जयकृष्ण सिंह रोडी ने बताया कि वह रात कार में सवार होकर अपने निवास स्थान पर लौट रहे थे जब वह निजी कार में धार्मिक स्थल बाबा मठ-निरंकारी भवन के पास पहुंचे तो एक कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। कार से निकल कर बदमाशों ने तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया। इसके कारण उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए। उन्होंने बताया कि गढ़शंकर पुलिस ने सूचना पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने गढ़शंकर के गोगो गांव के एक युवक को गिरफ्तार भी किया है।