गुरदासपुर : वार्ड नंबर 9 स्थित मोहल्ला इस्लामाबाद में एक मकान में रह रही एक महिला उस समय बाल-बाल बच गई, जब एक पुरानी छत का एक हिस्सा ढह गया। पीड़िता महिला की पहचान ललिता कुमारी के तौर पर हुई है। दरअसल महिला कपड़े लेने के लिए छत पर गई थी, तभी मिट्टी की छत का एक हिस्सा नीचे गिर गया और वह आधी छत ऊपर और आधी नीचे लटक गई। जब पास में पतंग उड़ा रहे कुछ लड़कों की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने उसे पकड़ लिया और ऊपर खींच लिया, जिससे महिला की जान बच गई।
पीड़िता ललिता कुमारी ने बताया कि उनके पति दिहाड़ी मजदूर हैं और उनके पास एक पुराना मिट्टी का मकान है। ललिता ने बताया कि वह छत पर गई थी, तभी मिट्टी की छत का एक हिस्सा उसके पैरों के नीचे से गिर गया, जिससे उसका एक पैर छत से लटक गया और वह आधी ऊपर रह गई। वह चिल्लाने लगी और पास ही पतंग उड़ा रहे कुछ लड़कों ने आकर उसे ऊपर खींच लिया, जिससे उसकी जान बच गई।
उन्होंने बताया कि छत ठीक करवाने के लिए उन्होंने तीन साल पहले नगर परिषद में आवेदन दिया था, लेकिन अभी तक उन्हें कोई ग्राांट नही मिली। मौके पर पहुंचे वार्ड नंबर नौ के पार्षद अशोक भुट्टो ने बताया कि मामला उनके ध्यान में है, वे जल्द से जल्द परिवार को पक्की छत के लिए ग्रांट उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे और निश्चित रूप से परिवार की किसी न किसी तरह से मदद भी करेंगे।