लुधियानाः पंजाब में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है, वहीं 3 दिन पहले बीआरएस नगर स्थित शीतला माता मंदिर में हुई चोरी के मामले में हिंदू संगठनों में भारी रोष पाया जा रहा है। जिसको लेकर आज लोगों द्वारा प्रदर्शन किया। दरअसल, चोरों ने मंदिर से करीब 40 किलो चांदी के गहने चुरा लिए, जिनकी कीमत लगभग 40 लाख रुपए है।
हिंदू संगठन का कहना है कि 3 दिन बीत जाने के बावजूद चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसके चलते आज उनके द्वारा रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। हिंदू संगठन ने कहा कि सीसीटीवी में 2 संदिग्ध व्यक्ति चोरी के सामान के साथ मंदिर से निकलते हुए दिखाई दिए, लेकिन अभी तक पुलिस चोरों को काबू नहीं कर पाई। मामले की जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अशोक सच्चर के अनुसार, चोरों ने मंदिर में स्थापित मूर्तियों से सभी चांदी के गहने चुरा लिए।
इस मामले को लेकर शिवसेना नेता राजीव टंडन की अगुवाई में मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। टंडन ने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है, जहां अब भगवान का घर भी सुरक्षित नहीं है। वहीं डीसीपी शुभम अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।