फिरोजपुर : गुरु हरसहाय के गांव जीवा अराईं की डिस्पेंसरी में सरपंच द्वारा चैकिंग की गई। उन्होंने बताया कि एक नौजवान ने शिकायत दी कि यहां प्रेगा नाम का कैप्सूल और अन्य नशीली गोलियां बिकती है। सरपंच ने बताया कि 2 युवकों को पकड़ा है। सरपंच ने कहा कि जीवां राय डिस्पेंसरी में लाइनों में नशा बिकता है। उन्होंने कहा कि हमें सूचना मिली कि 30-30रुपए में नशीले कैप्सूल बिकते है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक नशेड़ी की आईडी चेक की तो बुला राय से 90 और छंगा राय से करीब 50 मरीज जो कि नशे के आदि है। लेकिन जीवां अराई के सिर्फ पांच आदमी है, बावजूद इसके जीवां अराई को नशेड़ियों का गांव कहा जाता है। सरपंच ने चेतावनी दी कि आज के बाद डिस्पैंसरी में कोई भी नशेड़ी नही दिखना चाहिए। अगर कोई नशेड़ी दिखता है तो सख्ती से पेश आएंगे।
सरपंच ने एसएमओ गुरु हरसहाय को फोन किया और उन्हें अपनी समस्या बताई। जिसके बाद उन्होंने सिविल सर्जन फिरोजपुर को फोन किया। उन्होंने कहा कि एक दर्खास्त दो। सरपंच ने कहा कि सैंटर को बंद करवा देंगे। उन्होंने कहा कि नशेड़ी नशा करके चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देते है। उन्होंने कहा कि डिस्पैंसरी से पंखे, इन्वर्टर बैटरी चोरी करके ले गए है। डिस्पैंसरी में काम करने वाली नर्स का मोबाइल भी चोरी करके ले गए है।