बठिंडा : रामपुरा के दशमेश नगर में एक व्यक्ति द्वारा घर के बाहर फायरिंग करने का मामला सामने आया था। एसपी नरिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 दिसंबर की रात को एक व्यक्ति द्वारा घर के बाहर फायरिंग की थी और घर में धमकी भरा पत्र फेंका था। पत्र में 20 लाख की फिरौती मांगी थी। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर किया।
जानकारी देते हुए एसपी नरिंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में अलग अलग टीमें लगाकर आरोपी की तलाश की जा रही थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में सतनाम सिंह उर्फ धर्मा निवासी कालोके थाना सिधाना रोड को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से एक 12 बोर का देसी पिस्तौल,12 बोर सहित 3 जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल बिना नंबर और 2 माबोइल फोन बरामद किए है।
उन्होंने बताया कि वारदात में इस्तेमाल किया मोटरसाइकिल आरोपी ने कुछ दिन पहले गांव जेठुके से लूटा था। थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी को कल माननीय अदालत में पेशकर पुलिस हिरासत में भेजा जाएगा, जिससे और भी कई अहम खुलासे होने तथा अन्य वारदातों का पता लगने की संभावना है।