फगवाड़ाः कपूरथला के जिला फगवाड़ा में महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है। महिला ने भाजपा नेता और पत्रकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। थाने में पुलिस को दी शिकायत के अनुसार पीड़िता ने कहा कि वह पति के साथ विवाद होने के चलते अपने मायके में रह रही थी। इस दौरान दोनों उसके पति के साथ हुए विवाद की पैरवी कर रहे थे, लेकिन 5 फरवरी को उसे दोपहर 2.58 पर हालचाल पूछने के लिए मैसेज आता है। इस दौरान उसे काम के बारे में पूछा गया और ऑफिस के काम के सिलसिले में बुलाया।
शिकायत में पीड़िता ने कहा कि मेरे मना करने पर अनुराग ने पत्रकार अमित ओहरी का भरोसा दिलाते हुए गैस एजेंसी फगवाड़ा में बुलाया, जहां अमित ओहरी और अनुराग मारकंड फार्म हाउस में ले गए। पीड़िता का आरोप है कि वहां अनुराग ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश और उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
पुलिस को दी शिकायत के अनुसार पीड़िता ने कहा कि बड़ी मुश्किल से जान बचाकर वहां से घर पहुंची। पीड़िता ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। थाना फगवाड़ा सिटी के प्रभारी अमन नाहर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत दर्ज हो जा चुकी है, जल्द मामले की जांच करके बनती कार्रवाई की जाएगी। वहीं महिला के परिजन बन्नी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह सुबह 8 बजे से थाने में खड़ा है, लेकिन इस मामले में उसकी सुनवाई नहीं हो रही। इस मामले में अनुराग और अमित से संपर्क साधने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। अगर वह अपना पक्ष रखना चाहते है तो उसे प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।