जालंधर (ens): फगवाड़ा पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश के मामले मे बीजेपी नेता और पत्रकार पर मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित महिला ने भाजपा नेता और पत्रकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार पीड़िता ने कहा था कि आरोपी अनुराग ने उसे पत्रकार अमित ओहरी का भरोसा दिला गुप्ता गैस एजेंसी फगवाड़ा में बुलाया। जिसके बाद अमित और अनुराग उसे फार्म हाउस में ले गए।
पीड़िता ने आरोप लगाया था कि फार्म हाउस मे अनुराग ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद पीड़िता वहा से जान बचाकर घर पहुंची। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।