पटियालाः पंजाब के 5 नगर निगमों और 44 नगर कौंसिलों के लिए मतदान शुरू हो गया है। वोटर्स में वोटिंग को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। नगर निगम चुनावों को लेकर कई जगहों पर घटनाएं होने के मामले सामने आ रहे है। वहीं वोटिंग के दौरान वार्ड नंबर 34 में हंगामा उस समय हंगामा हो गया, जब बीजेपी प्रत्याशी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की।
इस दौरान पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी को हिरासत में ले लिया। सुशील नय्यर ने बताया कि वह वार्ड नंबर 34 से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं ने बूथ कैप्चरिंग की और फर्जी वोट डाले। उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिसके विरोध में वह आत्महत्या करने जा रहा है। इस बीच पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में भाजपा नेता को काबू किया और थाने ले गए।
वहीं वार्ड नंबर 40 में हिंसा का मामला सामने आया है, जहां भाजपा उम्मीदवार अनुज खोसला ने आप के वर्करों पर पत्थरबाजी का आरोप लगाया है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और पुलिस उनके बचाव में आए। इस दौरान वार्ड 40 के गुड़ मंडी इलाके में समाना से विधायक चेतन सिंह जोड़ामाजरा और घनौर से विधायक गुरलाल घनौर के मौजूद होने की तस्वीर भाजपा नेता जय इंदर कौर ने वायरल की।
उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त दोनों विधायक चुनावी नियमों के विपरीत यहां मौजूद हैं जबकि चुनाव के दौरान बाहरी व्यक्ति यहां मौजूद नहीं रह सकता । इस दरमियान उक्त दोनों विधायकों ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की। जय इंदर कौर ने कहा कि वह इसकी शिकायत अदालत में करेंगी।