पटियालाः नगर निगम चुनावों को लेकर आज सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है। वहीं वार्ड नंबर 34 की तेजा कालोनी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें व्यक्ति द्वारा कहा जा रहा है कि एक ग्रुप बाहर से लोगों का आया हुआ है। जिसे पुलिस से साथ बातचीत के बाद बूथ में जाने दिया जा रहा है। व्यक्ति कह रहा है कि सभी व्यक्तियों को पुलिस कर्मी द्वारा अंदर भेजा जा रहा है।
इस दौरान किसी व्यक्ति का आई प्रूफ चैक नहीं किया जा रहा है। वहीं इस वीडियो को कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि चुनावों के दौरान फर्जी वोटिंग का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले एमसी चुनावों में देरी हुई, फिर आप पार्टी के व्यक्तियों द्वारा विपक्षी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र फाड़ दिए गए और उसके बाद उम्मीदवारों को धमकाने के लिए पंजाब पुलिस का दुरुपयोग किया गया। वहीं अब फर्जी वोटिंग हो रही है।