मोगाः पंजाब में गोलियां चलने की घटनाओं में एक बार फिर से बढ़ौतरी हो रही है। वहीं जिले के कस्बा निहाल सिंह वाला के अधीन पड़ते गांव हिम्मतपुरा मे पड़ोस में ही रहने वाले चचेरे ससुर और उसके साथी ने विधवा महिला के घर पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फायरिंग मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला विधवा है और कुछ महीने पहले उसके इकलौते बेटे का भी देहांत हो चुका है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से दो लाइसेंसी हथियार भी जब्त कर लिए हैं। संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले की जानकारी देते मनदीप कौर ने बताया कि मैं विधवा हूं। मेरे पति की 5 साल पहले मौत हो चुकी है और 9 महीने पहले मेरे बेटे की भी मौत हो गई है। देर रात मेरे पड़ोस मे रहने वाले मेरे पड़ोसी बलबीर सिंह जो कि रिश्ते मे मेरा चचेरा ससुर लगता है। उसने पहले अपने घर के आंगन मे फायरिंग की फिर मेरे घर के बाहर आ कर मुझे भद्दी शब्दावली बोलते हुए उसने फिर मेरे घर पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद मैंने सरपंच को फोन लगाया तो उन्होंने कहा सुबह देखेंगे। इसके बाद मैंने 112 नंबर पर फोन लगाया और 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। महिला ने कहाकि पुलिस टीम ने मेरी बहुत मदद की। महिला का आरोप है कि आरोपी बलवीर सिंह मुझ पर बुरी नजर रखता है और वह कुछ महीने पहले भी मुझ पर हमला कर चुका है। मैं अकेली घर में रहती हूं मेरा कोई नहीं है और महिला ने पुलिस से इंसाफ की मांग की है।
दूसरी ओर थाना निहाल सिंह के प्रभारी हरविंदर सिंह ने बताया कि गांव हिम्मत पूरा की रहने वाली एक महिला मनदीप कौर विधवा है। उसका चचेरा ससुर दारू पीकर उसको तंग परेशान करता था। पहले भी पैसों लेनदेन को लेकर 1-2 बार इनका झगड़ा हुआ था। लेकिन बीते दिन दारू पीकर आरोपी ने महिला के घर पर फायरिंग कर दी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिसमें बलबीर सिंह और करमजीत सिंह शामिल थे और दोनों ने दारू पी हुई थी। दोनों के खिलाफ आईपीसी 307 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लाइसेंसी 2 हथियार 315 बोर और एक रिवाल्वर कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी ने आरोपियों के खिलाफ पहले दर्खास्त आई थी, लेकिन उस समय इनका राजी नामा हो गया था।