मोगाः जिले में पुलिस लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज सीआईए स्टाफ की ओर से थाना धर्मकोट के अधीन पड़ते गांव जलालाबाद पूर्वी पर नाकेबंदी के दौरान तस्कर को काबू किया गया। पुलिस ने तस्कर से 3 किलो अफीम बरामद की है।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी डी लवप्रीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि होशियारपुर का रहने वाला पप्पू कुमार नामक व्यक्ति एक्टिवा नंबर P B 07 BX 3973 पर अफीम बेचने के लिए पुली के नीचे खड़ा है और अगर इसकी तलाशी ली जाए तो इसकी एक्टिवा स्कूटी से अफीम बरामद हो सकती है। जिसके बाद पुलिस पार्टी के ASI जरनैल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकेबंदी करके आरोपी को रोका और एक्टिवा की तलाशी ली।
तालाशी के दौरान एक्टिवा से 3 किलो अफीम बरामद हुई। ही पुलिस ने आरोपी पप्पू कुमार के खिलाफ मामला धारा 18.61.85 के तहत मामला नंबर 258 थाना धर्मकोट में दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और आरोपी से पूछताछ में बड़े खुलासे होने की संभावना है।