मोगाः पंजाब में चाइना डोर पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन उसके बावजूद डोर बिकने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस द्वारा चाइना डोर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ जसवरीन्द्र सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने बाघा पुराना से आरोपी को चाइना डोर सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चाइना डोर बेचने या खरीदने वालों पर उनकी टीम द्वारा पैनी नजर रखी हुई है।
इसी कड़ी के तहत बघा पुराना में उनकी टीम ने अशोक कुमार वासी लुधियाना पर संदेह होने के चलते उसकी तलाशी ली। तालाशी के दौरान आरोपी के थैले से चाइना डोर के 5 गट्टू बरामद किए गए। फिलहाल बाघापुराना पुलिस ने आरोपी पर एनवायरनमेंट 1986 एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है वही बघा पुराना के थाना प्रभारी मैं जानकारी साझा करते हुए कहा कि रिमांड लेकर आगे की जांच की जाएगी।