मोगाः पंजाब भर में आप पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा देश के गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका गया। दरअसल, बीते दिनों संसद में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहिब डाक्टर भीम राव आंबेडकर जी के प्रति बोली गई शब्दावली को लेकर एससी समाज में रोष फैल गया है। इस मामले को लेकर आज जालंधर, मोगा, गुरदासपुर, बठिंडा सहित कई जिलों में गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आप पार्टी द्वारा प्रदर्शन किया गया। जालंधर में पूर्व मंत्री बलकार सिंह ने केंद्रिय मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर निंदा करते हुए पुतला फूंककर प्रदर्शन किया।
इस दौरान मोगा में जहां एससी विंग ओर बाबा साहिब डाक्टर भीम राव आंबेडकर जी की प्रीतिमा पर फूल भेंट किए गए, वहीं गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने मांग की गई कि गृह मंत्री अमित शाह अपनी गलती को स्वीकार करें और माफी मांगे। उन्होंने कहा कि अब अमित शाह बोल रहे है कि उनकी स्पीच को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। एससी विंग आप पार्टी के जिला प्रधान हरमन सिंह और एससी विंग के जिला प्रधान प्यारा सिंह ने राष्ट्रपति के नाम डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र भी दिया गया।
वहीं डेरा बाबा नानक से विधायक गुरदीप सिंह रंधावा और पंजाब हेल्थ सिस्टम कार्पोरेशन के चेयरमैन रमन बहल ने कहा कि संविधान सबके लिए सतिकारयोग है और जिसकी सौंगध खाकर खुद अमित शाह ने केंद्रिय गृह मंत्री का पद संभाला था, आज उसके निर्माता के बारे में ऐसी शब्दावली का इस्तेमाल करना निंदनीय है। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान के लिए अमित शाह को तुरंत पद से बर्खास्त कर देना चाहिए। आप नेताओं ने किसानों के संघर्ष में केंद्र सरकार की भूमिका पर भी सवाल उठाया और कहा कि आमरण अनशन पर बैठे सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। केंद्र सरकार को किसानों को बचाने के लिए जल्द से जल्द उनकी मांगें माननी चाहिए।
वहीं बठिंडा में डाक्टर भीम राव आंबेडकर जी को लेकर आप पार्टी द्वारा जिला हेड क्वार्टर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया गया। पंजाब आप पार्टी के चेयरमैन नील गर्ग ने कहा कि अमित शाह का पुतला पंजाब के सभी आप पार्टी के हैड क्वार्टरों के बाहर फूंका जा रहा है। इस दौरान उन्होंने केंद्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।