लुधियाना। शहर से एक युवती द्वारा नहर में कूदना का मामला सामने आया है। जहां, मौके पर मौजूद ट्रैफिक कर्मचारियों को जैसे ही इसकी सूचना मिली। वैसे ही समय रहते हुए पहुंच कर बचा लिया। जिसके बाद ट्रैफिक कर्मचारियों ने परिजनों को सूचना दे मौके पर बुलाया और युवती को समझाया। इसके बाद युवती को परिजनों के हवाले सौंप दिया।
वहीं, मीडिया से बात करते हुए ट्रैफिक कर्मचारियों ने बताया कि एक युवक दौड़ता हुआ आया और उसने मामले बारे मुझे बताया कि एक लड़की नहर में कूदने जा रही है। जिसके बाद मैंने मौके पर पहुंचकर लड़की की जान बचाई। जिसके बाद उसके परिजनों को बुलाकर सौंप दिया गया।