लुधियानाः बस स्टै्ड के पास बने होटलों में दुकानदारों द्वारा गलत काम होने के आरोप लगाए गए। दरअसल, दुकानदारों का आरोप है कि होटल के बाहर गलत काम चलते लड़कियां खड़ी रहती है। दुकानदारों ने आरोप लगाए है कि होटल में चल रहे गलत काम से काफी परेशान है। वहीं पास में रहने वाले लोगों ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि होटल में गलत काम होने के चलते लड़के-लड़कियां आती है। आरोप है कि लड़कियां होटल के बाहर खड़ी रहती हैं।
इस मामले को लेकर उन्होंने कई बार पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले को लेकर जब दुकानदार से बात की तो उसने बताया कि सुबह-सुबह लड़कियां इसी जगह पर आकर खड़ी हो जाती हैं और रात में ये सड़क जीबी रोड बन जाती है। जिसके चलते आने-जाने से लोगों को काफी परेशानी होती है। आम लोगों के लिए इस जगह पर खड़ा होना भी मुश्किल है। लोगों ने प्रशासन से होटल चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।