
टीचर पर लगे बच्चों को पीटने के आरोप
लुधियानाः जवाहर नगर स्कूल ऑफ एमिनेंस एक बार फिर से विवादों में आ गया है। दरअसल, हाल ही में छात्रों से बोझ उठवाने वाली वीडियो वायरल होने के चलते शिक्षा मंत्री ने स्कूल की प्रिंसीपल को सस्पेंड किया था। जिसके बाद टीचर द्वारा बच्चों की पिटाई करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जिसके चलते आज परिजनों द्वारा स्कूल के बाहर भारी हंगामा किया गया।
इस दौरान परिजनों ने कहा कि अपने बच्चों के साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ न्याय और जांच की मांग कर रहे थे। उनका आरोप है कि बीते दिन 2 टीचरों द्वारा छात्रों को बुरी तरह पीटा गया। जिसको लेकर पेरेंट्स में रोष पाया जा रहा है। 10 वीं कक्षा के छात्र के माता-पिता ने बताया कि उनका बेटा स्कूल की प्रार्थना सभा में शामिल था, जब शारीरिक शिक्षा (पी.टी.) टीचर ने बिना किसी कारण बच्चे की पीटाई कर दी, जब छात्र ने टीचर से पिटाई का कारण पूछा, तो उसे फिर टीचर ने फिर से मारना शुरू कर दिया।
वहीं, एक अन्य छात्र की मां ने बताया कि उनका बेटा अपने दोस्त को परीक्षा में साथ ले जाने की अनुमति मांग रहा था, जिसे पहले पी.टी. टीचर ने मारा था। आरोप है कि इस मामले टीचर मनिंदर कौर ने भी उसके बेटे की भी पीटाई की। पेरेंट्स का कहना है कि उन्होंने अपने बच्चों का मेडिकल परीक्षण सिविल अस्पताल में करवाया है और कोचर नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
दूसरी ओर इस मामले को लेकर स्कूल की कार्यवाहक प्रभारी, विश्वकीरत कालोन ने कहा कि वह पूरी घटना की जांच करेंगी और उचित कार्रवाई करेंगी। इस घटना से अभिभावकों में गहरा रोष है और वे स्कूल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले स्कूल ऑफ एमिनेंस में कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों से देर से आने पर रेत से भरी बोरियां उठवाने के मामले में शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने एक्शन लेते हुए प्रिंसीपल को निलंबित कर दिया था। जिसके बाद अब फिर से स्कूल विवादों में आ गया है।