लुधियानाः हंबड़ा रोड पर बाइक से काम पर जा रहे सिक्योरिटी गार्ड को देर रात ACE छोटे हाथी गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में बाइक सवार के जमीन पर गिरने से उसके सिर और कंधे पर गंभीर चोट लग गई। वहीं घटना के बाद गाड़ी चालक ने लोगों की मदद से उसे प्राथमिक सहायता देने की काफी कोशिश की लेकिन घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 24 वर्षीय कर्मजीत सिंह निवासी गांव सलेम पुरा के रूप में हुई है।
Punjab News: बाइक और छोटे हाथी की टक्कर में इकलौते बेटे की मौत#ZakirHussain #daily #encounterindia #encounternews #OmShanti #Kohli #परमवीरचक्र pic.twitter.com/Iz43bo9IrJ
— Encounter India (@Encounter_India) December 16, 2024
जिसके बाद घटना संबंधी परिजनों को सूचना दी गई। मामले की जानकारी देते हुए कर्मजीत के चाचा जगजीत सिंह ने बताया कि लाडोवाल नजदीक एक कपड़े की फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। रोजाना वह काम पर शाम को आता था। फैक्ट्री में उसकी नाइट शिफ्ट होती है। हादसे के समय वह काम पर जा रहा था। तभी अचानक से भट्टा धुआ से पहले ही एक माल लोड करने वाले गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी।
लोगों ने उन्हें सूचना दी। कर्मजीत परिवार में अकेला कमाने वाला शख्स था। परिवार का इकलोता बेटा था। कर्मजीत के पीछे अब उसकी बहन और मां ही है। फिलहाल हंबड़ा चौकी पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन चालक को पकड़ लिया है। शव को सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। आज परिवार के सुपुर्द कर्मजीत का शव पुलिस कर देगी।