लुधियानाः दीवाली की रात अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई है। वहीं जगराओं में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ईशर हलवाई चौक से गुरुद्वारा श्री गुरुराम दास को जाने वाले रास्ते के बीच पड़ते होलसेल कॉस्मेटिक के शोरुम में आग लग गई। आग लगने का कारण दीवाली पर चल रहे पटाखे बताए जा रहे हैं। पटाखों से निकली चिंगारी ने शोरुम को आग का गोला बना दिया।
खुराना एंटरप्राइज नाम की दुकान के दो मालिक है जिनके नाम प्रिंस व टिंकू है। दोनों ही दीवाली के चलते दुकान से घर चले गए। परंतु कुछ ही देर में दुकान की ऊपरी मंजिल पर रखे सामान में लोगों ने आग की लपटे निकलती देख पास ही स्थित दुकान मालिक को सूचना दी। फायर ब्रिगेड विभाग को सूचित तो किया गया, परंतु तंग गलियां के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी दुकान तक नही पहुंच पाई।
फायर ब्रिगेड कर्मियों को दुकान तक पानी पहुंचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिसके चलते गाड़ी को श्री गुरुद्वारा आत्मा सिंह के पास ही खड़ी करके वहां से करीब 700-800 मीटर पानी की पाईप डालनी पड़ी। काफी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दुकान के अंदर परफ्यूम व अन्य सामान पड़ा होने के चलते ही आग काफी फैल रही थी। जिसके चलते आस पास के लोग भी शोरुम मालिक की मदद में लगे थे।