लुधियानाः जिले के डाबा रोड स्थित युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की घटना सामने आई है। मिली मान नगर में उस समय हंगामा हो गया, जब इलाके में रहने वाली एक युवती की मौत के बाद दाह संस्कार की तैयारी होने पर इलाके के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मृतका युवती की पहचान 22 संतोष रानी के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना डिवीजन 6 की और शेरपुर चौक की पुलिस पर पुहंची।
दोनों जगहों की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांचा शुरू दी और शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर अगली करवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि पुलिस को मृतका के घर से एक संदिग्ध एक्टिवा और बाइक बरामद हुए है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका के मामा राम कृपाल ने बताया कि संतोष की माता की करीब 3 साल पहले व पिता की 3 महीने पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी है।
संतोष पिछले करीब 2 सालो से एक युवक के संपर्क में रहती थी। जो उसके पिता की मौत के बाद उसके साथ रहने लग गया था। जिसने पुलिस को बताया कि संतोष पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। जिसे इलाके के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उसे हालत गंभीर देखते हुए चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में ले जाया गया। जहां पहुंचने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद युवती के शव को लुधियाना स्थित घर पर लाया गया। जहां रिश्तेदारों ने युवती के शव का दाह संस्कार की तैयारी शुरू कर दी, लेकिन घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।