लुधियानाः सूफिया चौक के पास स्थित होटल में देर रात भाजपा नेता द्वारा शराब बांटने के आप पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आरोप लगाए गए थे। इस मामले को लेकर घटना स्थल पर केंद्रिय मंत्री रवनीत बिट्टू पहुंच गए, वहीं दूसरी ओर आप पार्टी के विधायक पराशर पप्पी भी पहुंच गए। घटना स्थल पर बिट्टू का जहां लोगों ने जमकर विरोध करते हुए नारेबाजी की, वहीं आप विधायक ने बिट्टू पर गाड़ी में खड़े होकर गालियां निकालने के आरोप लगाए। दूसरी ओर बिट्टू ने आप विधायक पर गुंडगर्दी करने के आरोप लगाए।
मौके पर पहुंचे पुुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने दोनों नेताओं और उनके समर्थकों को शांत करवाया। कुलदीप चहल ने कहा कि पता चला है कि भाजपा नेता द्वारा होटल में शराब बांटी जा रही है, जिसकी जांच की जा रही है। वहीं आप विधायक का कहना है कि मौके पर एक शराब के पेटी बरामद हुई है, जबकि 70 पेटियां वहां पर ओर बांटी जानी थी। देर रात तक चली जांच के बाद पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी के पति गुरदीप टीटू सहित अन्य समर्थकों पर FIR दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया है कि सुखदेव सिंह सहित पुलिस पार्टी इशा नगरी पुली पर तैनात थी। इस दौरान नाकेबंदी के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 75 में भाजपा प्रत्याशी गुरमीत कौर के पति व पूर्व पार्षद गुरदीप टीटू समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार खत्म होने के बावजूद चुनाव प्रचार कर रहा है और भारी मात्रा में शराब बांट रहा है। जिसके चलते गुरदीप टीटू सहित उसके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।