![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
लुधियानाः बीकेयू कादियां के किसानों ने धरना लगा दिया। मिली जानकारी के अनुसार किसानों ने अपनी मांगों को लेकर समराला के माछीवाड़ा रोड पर स्थित वन रेंज कार्यालय के बाहर सड़क जाम कर धरना लगाया है। इस दौरान वन विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। किसानों ने इस विरोध के कारण खन्ना-नवांशहर रोड पर लंबा जाम लग गया। बताया जा रहा है कि समराला में भारतीय किसान यूनियन कादियां के सैकड़ों किसानों द्वारा जंगलात विभाग की जमीन पर शराब ठेकेदार द्वारा कब्जा कर लिए जाने और सरहिंद नगर के किनारे नीलों से लेकर गांव बहलोलपुर तक करीब 20 किलोमीटर इलाके में नहर के किनारे 5-5 फीट सड़क की ओर वाली जगह पर सरकंडों के कारण हो रहे हादसों के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।
इस दौरान किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष हरदीप सिंह ग्यासपुरा ने घोषणा की कि जब तक वन विभाग गांव पावत में अवैध रूप से कब्जाई गई सरकारी भूमि को छुड़वाने सहित नगर के किनारे की सफाई शुरू करवाने की कार्रवाई नहीं शुरू करते। तब तक यह धरना ऐसे ही जारी रहेगा। किसान यूनियन के कार्यकर्ता सुबह से ही समराला के वन रेंज अधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं, सड़क जाम कर जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं।
उनकी मांग है कि समराला से माछीवाड़ा और रोपड़ से वड़ी पुल तक नहर के किनारों पर सरकंडे व झाड़ियां 5 फुट तक ऊंची हो गई हैं, जिसके कारण इस सड़क से गुजरने वाले वाहन चालक ठीक से आगे नहीं देख पाते, इसलिए दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इनकी तुरंत सफाई जरूरी है। वहीं इस संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए वन विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं है और निचले स्तर के विभागीय कर्मचारी भी इस मुद्दे पर कुछ भी कहने में असमर्थ दिखाई दिए। समराला पुलिस ने इस विरोध प्रदर्शन के कारण लगे ट्रैफिक जाम में फंसे वाहनों को निकालने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की है और सारा यातायात शहर के बाहरी इलाकों से निकाला जा रहा है।