लुधियानाः पंजाब के DGP लॉ-एंड-ऑर्डर अर्पित शुक्ला और पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल भारी पुलिस बल के साथ दरेसी इलाके में पहुंचे, जहां उन्होंने सर्च अभियान चलाया। दरअसल, पुलिस को सूचना थी कि इस इलाके में प्लास्टिक डोर बिक रही है, जिसके चलते उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए कई दुकानों में चैकिंग की। इस दौरान करीब 5 से 6 थानों की पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान चलाया।
इस दौरान उत्तर प्रदेश में हो रहे महाकुंभ में टेंट में आग लगने और धमाके होने की जिम्मेदारी मेल के जरिए खालिस्तानी फोर्स द्वारा ली गई थी। जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। वहीं इस मामले को लेकर अर्पित शुक्ला ने कहाकि उन्हें इस धमकी भरे मेल के बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं है। वहीं गणतंत्र दिवस को लेकर भी पुलिस टीमें अलर्ट मोड पर है। मामले की जानकारी देते हुए DGP लॉ-एंड-ऑर्डर अर्पित शुक्ला ने कहा कि प्लास्टिक डोर को बेचने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है।
पूरे पंजाब में सर्च आपरेशन चलाए जा रहे है। जहां तक बात करें गणतंत्र दिवस की तो हर साल की तरह थ्रेट तो आती रहती है लेकिन पुलिस टीमें भी अलग-अलग इलाकों में छापामारियां कर रही है। गणतंत्र दिवस को लेकर शहर के होटलों, बस स्टेंड और रेलवे स्टेशन पर पुलिस लगातार चौकिंग भी कर रही है। शरारती लोगों को चेतावनी है कि प्लास्टिक डोर की सप्लाई न करें यदि कोई भी व्यक्ति प्लास्टिक डोर के साथ पकड़ा जाता है तो उस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। इस बार 22 दिनों में 90 पर्चे दर्ज किए गए है जबकि पिछले पूरे साल में 109 पर्चे दर्ज किए गए थे। आज ड्रोन उड़ाकर भी कई इलाकों को चैक किया गया है।