![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
लुधियानाः जिले में कांग्रेस पार्षद पर धोखाधड़ी का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार जगराओं के मुल्लापुर में आप पार्टी छोड़कर हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए वार्ड नंबर 9 के पार्षद अमनदीप सिंह पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। थाना दाखा में कांग्रेस नेता के खिलाफ दर्ज एफआईआर के अनुसार एक व्यक्ति से विदेश भेजने के नाम पर 11 लाख रुपए लिए, लेकिन न तो उसे विदेश भेजा और न ही पैसे वापस किए। मिली जानकारी के अनुसार डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा ने 2 दिन पहले ही अमनदीप को जांच के लिए बुलाया था, जहां उन्होंने खुद को निर्दोष बताया।
गौर हो कि 2 सप्ताह पहले ही पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग, मुल्लापुर के इंचार्ज कैप्टन संदीप संधू और पूर्व विधायक संजय तलवार की मौजूदगी में लुधियाना में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान अमनदीप ने आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा था। इसके ठीक अगले दिन ही उनके खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस को सौंपी गई। 13 सदस्यीय मुल्लापुर नगर परिषद में पहले कांग्रेस के 7 पार्षद थे। अमनदीप के कांग्रेस में शामिल होने और वार्ड नंबर 5 की बागी पार्षद तरसेम कौर मान के वापस लौटने से कांग्रेस के पार्षदों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। जिससे प्रधानगी पर उनका कब्जा लगभग तय माना जा रहा था।
कैप्टन संदीप संधू ने बताया कि अमन कुमार के खिलाफ 2013 में की गई थी, जिसकी दो बार जांच हो चुकी है और दोनों बार शिकायत फाईल हुई है। उन्होंने कहा कि एसएसपी देहात नवनीत सिंह बैंस भी मिलकर आए है, परंतु एसएसपी ने मामले के बारे में कोई भी जानकारी ना होने की बात कही। हमें सैशन कोर्ट व हाईकोर्ट पर पूरा भरोसा है और वो अकेले नही, बल्कि कांग्रेस का हर वर्कर अमन कुमार के साथ है। झूठे मामले में अमन पर आंच नही आने दी जाएगी। उन्होंने मामले को हाईकोर्ट में ले जाने की बात करते हुए कहा कि इस मामले में आगे की रणनीति कांग्रेस पार्टी तय करेगी।
कांग्रेस में आए अमन मुल्लापुर चाहे पहली बार पार्षद बने है, परंतु पार्टी छोडने के लिए उन्हें सीनियर वाइस प्रधान के पद पर बिठाए जाने की चर्चा शुरू हो गई थी, परंतु शुक्रवार को उनके खिलाफ मामला दर्ज हो गया। कैप्टन संदीप संधू ने बताया कि अमन कुमार के खिलाफ जो शिकायत है, वो वर्ष 2013 की है, जिसकी दो बार जांच हो चुकी है और दोनों बार वो शिकायत फाईल हुई है। उन्होंने कहा कि एसएसपी देहात नवनीत सिंह बैंस भी मिले थे, परंतु एसएसपी ने मामले के बारे में कोई भी जानकारी ना होने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमें सेशन कोर्ट व हाईकोर्ट पर पूरा भरोसा है। झूठे मामले में अमन पर आंच नही आने दी जाएगी।