लुधियानाः नेशनल हाईवे के गिल रोड़ फ्लाईओवर पर 3 बाइक सवारों की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि युवकों के हाथ में पिस्तौल पकड़ी हुई है। इस दौरान किसी भी वाहन के पास से गुजरने के दौरान युवक पिस्तौल को बाहर निकालता हुआ दिखाई दे रहा है ताकि राहगीरों के मन में खौफ पाया जा सके। वहीं इस वीडियो को वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
हाथों में पिस्तौल लेकर बाइक सवार युवकों ने उड़ा रहे कानून की धज्जियां#punjabnews #gun #Viralvideo #trending #rules #BREAKING #GoldRate #WaqfAmendmentBill pic.twitter.com/1WQ66GzXEY
— Encounter India (@Encounter_India) January 27, 2025
अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि युवकों के हाथ में पकड़ी पिस्तौल असली है या नहीं। लेकिन युवकों द्वारा राहगीरों से सामने पिस्तौल को हाथों में लेकर घूमने के दौरान लोगों में डर का माहौल पाया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि हाथों में पिस्तौल लेकर बाइक पर घूम रहे युवक सरेआम लॉ एंड ऑर्डर की धज्जियां उड़ा रहे। जबकि पुलिस द्वारा हथियार को प्रमोट करने पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसे में अब देखना यह है कि उक्त युवकों के खिलाफ पुलिस क्या कार्रवाई करती है।
वीडियो में बाइक का नंबर PB 91S-42** भी स्पष्ट रूप से दिख रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की नजर में भी ये क्लिप आई, जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मामला दर्ज कर लिया।इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। डीसीपी शुभम अग्रवाल ने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखी जाएगी। पुलिस अब बाइक के नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।