लुधियानाः जिले में चुनाव प्रचार खत्म होते ही कई जगहों पर शराब बांटने को लेकर हंगामा होने की घटनाएं सामने आई है। एक और केंद्रिय मंत्री रवनीत बिट्टू और आप विधायक पराशर पप्पी में होटल में भाजपा नेता द्वारा शराब बाटंने के आरोप में विवाद हुआ, वहीं दूसरी ओर GNE कालेज के अंदर आप विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना ने भाजपा नेता की गाड़ी में शराब पकड़ी। देर रात विधायक छीना ने भाजपा के एक समर्थक की कार को GNE कालेज के अंदर घेर लिया। हालांकि कार चालक मौके से फरार हो गया।
वहीं जब कवरेज करने मीडिया कर्मी पहुंचे तो सिक्योरिटी गार्ड ने गेट बंद कर दिया और कहा किसी को अंदर नहीं जाने दिया जाएंगा। आप विधायक के पहुंचने पर जब सिक्योरिटी गार्ड से बात की गई तो कहने लगा प्रिंसीपल के डर से किसी को अंदर नहीं जाने दिया। वहीं भाजपा नेता की गेट के अंदर घुसने पर सिक्योरिटी गार्ड कहने लगा कि गेट थोड़ा सा खुला था और कोई गाड़ी काफी तेजी से अंदर आ गई।
जब विधायक ने रजिस्ट्रर चैक किया तो गाड़ी का आने और जाने का समय उस पर नोट किया हुआ था, लेकिन गाड़ी फिर भी गेट के अंदर ही मौजूद थी। जिसके बाद मौके पर मराडो पुलिस चौकी इंचार्ज को बुलाया। गाड़ी की चैकिंग करवाई तो 1 पेटी शराब की बरामद हुई। जानकारी देते हुए MLA राजिंद्रपाल कौर छीना ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि भाजपा उम्मीदवार वार्ड नंबर 38 के भाजपा प्रत्याशी गुरनाम सिंह लोहारा का पोस्टर लगाई हुई एक कार इलाके में शराब बांट रही है।
सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को भी सूचित कर दिया था। उस कार चालक का जब पीछा किया तो वह तुरंत GNE कालेज में गाड़ी लेकर घुस गया। कालेज के गेट मेन ने भी उसे रोका नहीं। कार चालक मौके से गाड़ी छोड़ कर शायद फरार हो गया है। फिलहाल अभी 1 पेटी शराब की कार से मिला है। कार को पुलिस अधिकारियों ने टो करवा दिया है। निकाय चुनाव में किसी तरह का नशा बांटने नहीं दिया जाएगा।