लुधियानाः वेस्ट सीट से आप विधायक गुरप्रीत गोगी की देर रात गोली लगने से मौत हो गई। वहीं आज सुबह आप पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा विधायक गुरप्रीत गोगी के घर दुख प्रगट करने पहुंचे, जहां उन्होंंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि गोगी हमारे बड़े दिलदार साथी थे जोकि हम सभी को छोड़कर दुनियां से अलविदा कर गए। उन्होंने कहा कि गोगी के जाने का परिवार सहित पार्टी को बहुत बड़ा घाटा हुआ है।
अमन अरोड़ा ने कहा कि लगातार 2 दिन पहले उनके साथ पंजाब के मुद्दों के लेकर 4 से 5 घंटे उनके साथ बैठकर बातचीत करते रहे थे। इस दौरान राजनीतिक मुद्दों पर कई चर्चाएं खुलकर हुई। हर समय वह खुश मिजाज में रहते थे। वह खुलकर लोगों की बात करते थे, लेकिन उनके जाने से पूरे पंजाब को नुकसान हुआ है। गुरप्रीत गोगी की मौत को लेकर सीएम भगवंत से सुबह बात हो गई है, वह भी कुछ देर तक गोगी के आवास में पहुंचेंगे।
सोशल मीडिया के जरिए सीएम भगवंत मान ने गुरप्रीत गोगी के जाने का दुख प्रगट किया है। अमन अरोड़ा ने कहा कि वह रोजाना अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर को साफ करते थे। पुलिस ने मामले की सारी जांच कर ली है। उन्होंने कहा कि रिवाल्वर साफ करते समय गोली चलने से यह हादसा हुआ है। वहीं पोस्टमार्टम की रिपोर्ट को लेकर अमन अरोड़ा ने कहा कि वह अस्पताल के डॉक्टरों की अगुवाई में रिपोर्ट तैयार हो रही है, यह ऐसी दुख की घड़ी है जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।