लुधियानाः जिले में टिप्पर की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत की खबर सामने आ रही है। बाइक सवार के सिर पर चोट लगी है, जिस कारण से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने उसे प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की लेकिन वह बच नहीं सका। मृतक की पहचान शाम कुमार के रूप में हुई।
Ludhiana: घर लौट रहे युवक की टिप्पर की चपेट में आने से मौत, देखें सीसीटीवी pic.twitter.com/THm1Eh8Ock
— Encounter India (@Encounter_India) September 4, 2024
जानकारी देते मृतक के पिता रकेश कुमार ने बताया कि वह भामीयां खुर्द का रहने वाला है। उनका बेटा काम से घर वापिस लौट रहा था। यह घटना रात करीब 12 बजे भामीया रोड कुलीएवाल सावन विहार के पास कि बताई जा रही है। बाइक सवार की टिप्पर से जबरदस्त टक्कर हुई। हादसे इतना भयावक था कि शाम के सिर और चेहरे पर चोट लगने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शाम के एक भाई की कुछ समय पहले छत्त से गिरने से मौत हुई थी। अब परिवार में उसका सिर्फ एक भाई बचा है। मृतक के पिता मुताबिक इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में घटना कैद हो गई है।
थाना 7 की पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया। पोस्टमार्टम करवा शव का अंतिम संस्कार करवाया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।