कोटकपूरा : फरीदकोट के जिले कोटकपूरा में लूट की वारदात की घटना सामने आई है। जहां बस स्टैंड पर पूर्व बैंक मैनेजर की पत्नी का पर्स छीनकर 2 बाइक सवार लुटेरे फरार हो गए। घटना की सूचना पीड़िता ने पुलिस को दे दी है। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित सुनीता रानी के पति विजय अरोड़ा व पूर्व बैंक मैनेजर ने बताया कि पत्नी की दवा लेने के लिए फोर्टिस अस्पताल मोहाली जा रहे थे।
इस दौरान बस स्टैंड पर बाइक सवार लुटेरे पत्नी का पर्स छीनकर फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार पर्स में 6 लाख रुपए की नकदी, पैन कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे। पीड़ित के अनुसार मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरों के चेहरे ढके हुए थे और वह आए पत्नी का पर्स छीनकर फरार गए। इस घटना के दौरान पर्स का पट्टा उनकी पत्नी के हाथ में ही रह गया, जबकि लुटेरे बैग छीनकर फरार हो गए।
पीड़ित ने कहा कि फोर्टिस अस्पताल मोहाली से दवा लेने के बाद रात वहीं रुकना था, जिसके बाद अगले दिन उन्हें पटियाला में जाना था, जहां उन्होंने एक जगह खरीदी गई थी, जिसकी रजिस्ट्री करवानी थी। पीड़ित विजय अरोड़ा ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है और लुटेरों को जल्द गिरफ्तार करने की अपील की है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना सिटी कोटकपूरा की पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरु कर दिए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए है और मामले की जांच की जा रही है।