कपूरथलाः चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर स्थित दुकानों को निशाना बना रहे है। ऐसा ही एक मामला सुल्तानपुर लोधी से सामने आया है, जहां चोरों ने पुलिस चौकी के कुछ दूरी पर 4 दुकानों को निशाना बनाया है। इस मामले को लेकर दुकानदारों सहित लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भारी रोष पाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि हालात यह हो गए हैकि पुलिस सुस्त दिखाई दे रही है, जबकि चोर चुस्त दिखाई दे रहे है।
दरअसल, सुल्तानपुर लोधी के मुख्य बाजार में बीती रात 3 बाइक सवार चोरों ने 4 दुकानों के ताले तोड़े, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चोर बड़े आराम से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। जिन दुकानों में चोरी हुई है, उनमें से 2 करियाना स्टोर की दुकानें, एक फैशन की दुकान और एक कपड़े की दुकान बताई जा रही है।
चोरों ने दुकान की तिजौरी में पड़े सिक्के तक चोर कर लिए और कपड़े की दुकान से ठंड से बचने के जैकेट चोरी कर ली। चोरों द्वारा बड़े आराम से घटना को अंजाम दिया गया। चोरों ने दुकान में पड़ी छोटी से छोटी चीज को निशाना बनाया। इस चोरी की घटना को लेकर जहां शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है, वहीं आम दुकानदारों व आम लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है और लोग कह रहे हैं कि कहां है पुलिस।
यह बड़ा सवाल लोगों के बीच आम चर्चा का विषय बना हुआ है। हैरानी की बात यह है कि थाने के आसपास की दुकानों में भी चोर इतनी आसानी से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। लोगों ने कहा कि ऐसी घटनाओं को देखकर उन्हें पुलिस द्वारा किए जा रहे बड़े-बड़े दावे खोखले नजर आ रहे हैं। इस मामले पर जब पुलिस अधिकारियों से बात करनी चाही तो उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।