कपूरथला : एक छात्र से ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक छात्र को स्टडी वीजा पर कनाडा भेजने के नाम पर ट्रैवेल एजेंटो ने 10 लाख की ठगी कर ली। आरोपियों की पहचान वानिया सिंह और अमित अरोड़ा निवासी चंडीगढ़ और विकास शर्मा निवासी बलाचौर के तौर पर हुई है। तीर्थ सिंह निवासी गांव जहांगीरपुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने बेटे को स्टडी वीजा पर विदेश कनाडा भेजना चाहता था। इस दौरान वह वानिया सिंह, अमित निवासी और विकास शर्मा बलाचौर से मिला। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने बातचीत करने के लिए हमें अपने दफ्तर बुला लिया और कहा कि बेटे को विदेश कनाडा भेजने के लिए कुल 20 लाख रुपए लेंगे।
इस दौरान उन्होंने बेटे के असली दस्तावेज व पासपोर्ट की मांग की। उसने ट्रैवल एजेंटों को 26 अगस्त 2021 को 15000 रुपए की नगदी बतौर प्रोसेसिंग फीस, असली दस्तावेज समेत बेटे का पासपोर्ट दे दिया। फिर कुछ दिन बाद उक्त तीनों ट्रैवल एजेंट मिलने के लिए कपूरथला आए और हमारा ऑफर लेटर दिखाया। आरोपियों ने हमें पैसों का प्रबंध करने के लिए कहा, ताकि वहां पर कालेज की फीस दी जा सके। पीड़ित ने अपने ICICI बैंक खाते से उक्त ट्रैवल एजेंटों के खाते में 7.75 लाख रुपए RTGS के जरिए ट्रांसफर कर दिए।
जब ट्रैवल एजेंटों से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि उनकी फाइल का कोई जवाब नहीं आ रहा है। 10 हजार रुपए और दो, ताकि फाइल को विड्रॉ करके दोबारा फाइल लगाई जाए। पीड़ित ने 10 हजार रुपए उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया।इसके बाद कई दिन बीत जाने पर भी उक्त ट्रैवल एजेंटों ने बेटे को विदेश भेजने संबंधी कुछ भी नहीं बताया। जिसके बाद परेशान होकर पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने जांच की तो तीनों ट्रैवल एजेंटों पर लगे सभी आरोप सही पाए। पुलिस ने इस मामले की जांच कर 3 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।