जालंधरः महानगर में चोरी ओर स्नेचिंग की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं। पुलिस द्वारा इन झपटमारों को पकड़ने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन आरोपित पुलिस के हाथों से अभी भी फरार चल रहै हैं। जानकारी के मुताबिक यह बाइक सवार पिछले दो हफ्तों में तीन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और चौथी इन्होंने रविवार देर शाम इंडस्ट्री स्टेट के पास की, जहां इन बाइक सवार लुटेरों ने दंपति को निशाना बना महिला के कान से बाली झपटकर ले गए।
इस घटना की जानकारी देते हुए पीडत महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर लम्मा पिंड चौक से घर जा रही थी। उसी दौरान पीछे से आए दो बाइक सवार झपटमार उसके कान से बाली झपटकर ले गए। बालीयां खींचने के कारण उनका कानों में से खून निकलना शुर हो गया। लुटेरे वारदात को अजाम देकर वहां से फरार हो गए। इस घटना की शिकायत उन्होंने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।
बता दें कि शहर में लगातार स्नेचिंग की वारदातें हो रही हैं। 5 दिसंबर की शाम को महिला पुलिसकर्मी और पुलिसकर्मी की पत्नी से स्नेचिंग का मामला सामने आया था उसके बाद दूसरी वारदात पिछले सप्ताह लम्मा पिंड किशनपुरा रोड पर स्थित बिजली घर के पास की थी, जहां पर भी महिला के कान से बालियां उतार ली ग थी। तीसरी वारदात इन्होंने लंबा पिंड चौक फ्लाईओवर के पास की थी, जहां बाइक सवार दंपत्ति डी मार्ट में शापिंग करके घर जा रहे थे तो यह उन्हें निशाना बनाकर फरार हो गए थे। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।