1 किलो 40 ग्राम हेरोइन बरामद 4 गिरफ्तार….
जालंधर (वरूण)। पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह के दिशा निर्देशों पर स्पेशल ऑपरेशन यूनिट की टीम ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नवदीप कुमार पुत्र तिलकराम वासी पिंड लोधीपुर,जोगा सिंह पुत्र जरनैल सिंह पिंड नोरा, अमित कुमार पुत्र रामपाल पिंड जब्बोंवाल, हरजीत सिंह उर्फ जीता पुत्र अवतार सिंह वासी गांव मंगूवाल जिला शहीद भगत सिंह नगर के तौर पर बताई जा रही है।
एस ओ यू के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान गांव जंडियाला अड्डा पर मौजूद थे इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि जसकरण उर्फ जस्सी पुत्र तिलकराम वासी गांव लोधिपुर, शिवम वासी गांव महालो, कर्ण पुत्र अशोक कुमार अरुण उर्फ बंटी दोनो पुत्र अशोक कुमार वासी नवांशहर बड़े पैमाने पर नशा तस्करी का कारोबार करते है और पकड़े गए चारों आरोपी मोटरसाइकिलो पर भगत सिंह नगर, जालंधर, लुधियाना, नकोदर व अन्य इलाकों में हेरोइन सप्लाई करते हैं । सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसीपी कैंट रविंद्र सिंह की मौजूदगी में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 1 किलो 40 ग्राम हीरोइन हेरोइन और दो मोटरसाइकिल नंबर पीबी 29 एस 4336 pb32 एम 1801 सहित सप्लाई करने वाले चार करिंदो काबू कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज कर फरार अन्य चार मुख्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।