ATP सुखप्रीत कौर ने जाली NOC के आधार पर पास कर दिए कई नक्शे !, FIR की तैयारी शुरु
जालंधर, अनिल वर्मा: बिल्डिंग विभाग में बड़ा फर्जी एनओसी का बड़ा स्कैंडल सामने आया है जिसमें विभाग के ही अधिकारियों की भूमिका काफी संदेह मानी जा रही है। यहां वड़िंग पिंड में अवैध कालोनी सबंधी शुरु हुई जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि बिल्डिंग विभाग से जाली एनओसी की तर्ज पर अवैध कालोनियों में नक्शे पास करवा कर पंजाब सरकार को मोटा रगड़ा लगाया जा रहा था।
इस सैक्टर का चार्ज पिछले लंबे समय से एटीपी सुखप्रीत कौर के पास था जिनके पास इस अवैध कालोनी सबंधी कई शिकायते भी पहुंच रही थी मगर उन्होने शिकायतों को नजरअंदाज कर फर्जी एनओसी को एहमियत देते हुए अपने कर्तव्य का खूब उलंघन किया और पंजाब सरकार को मोटा रगड़ा लगाया। शुरुआती जांच में ऐसी पांच एनओसी सामने आई हैं। जिनका कोई असतित्व ही नहीं है और उनके आधार पर रिहायशी नक्शे पास कर दिए गए।
हैरानी इस बात की भी है कि पंजाब सरकार के ई नक्शा पोर्टल पर एनओसी की वैरिफिकेशन आनलाईन की जा सकती है मगर इस सैक्टर में तैनात रही महिला एटीपी सुखप्रीत कौर ने इन कोठियों का नक्शा पास करने दौरान सभी नियम व कानूनी ताक पर रखते हुए नक्शे कैसे पास कर दिए। इस मामले की जांच कमिशनर गौतम जैन ने भी कर ली है। वहीं इस मामले में सूबे में सरकार की भी खूब किरकिरी हो रही है कि सीएम सरकारी दफ्तरों में रिश्वत एवं भ्रष्टाचार खत्म होने का दावा कर रहे हैं। मगर उनके ही शहर में बिल्डिंग विभाग के अधिकारी इसी बड़े स्कैंडल को सरंक्षण दे रहे हैं।
इस हाईप्रौफाईल स्कैडंल की रिपोर्ट मुख्यमंत्री भगवंत मान तक भी पहुंच चुकी है तथा स्टीक क्यास लगाए जा रहे हैं कि अब जल्द ही इस मामले से जुड़े दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा कर सरकार प्रैस कांफ्रैंस कर सकती है । इस बड़े स्कैंडल के सामने आने के बाद नगर निगम की हद में काटी जा रही तमाम अवैध कालोनियों की जांच शुरु हो सकती है माना जा रहा है कि यह फार्मूला शहर की कई अवैध कालोनियों में अपनाया जा रहा है।
वहीं इस मामले में शक की सूई नगर निगम के ही एक रिटायर्ड कर्मी की ओर भी घूम रही है। जिसे शहर में डवैल्प हो रही अवैध कालोनियों तथा अवैध कारोबारी इमारतों से काफी मोह है तथा उन्हे विभाग से क्लीनचिट दिलाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इस रिटायर्ड कर्मी के बिल्डिंग विभाग से काफी गहरे एवं नजदीकी रिश्ते बताए जा रहे हैं।फिलहाल इस संबधी सूत्रों ने उक्त कर्मी कौन है इसका खुलासा नहीं किया है । एनकांऊटर न्यूज मामले में पुष्टि करने के बाद उक्त कर्मी के खिलाफ खुलासा करेगा। तब जुड़े रहिए एनकाऊंटर न्यूज के साथ और रहें हर खबर में अपडेट..