जालंधर, ENS: डीएवी फ्लाईओवर से आ रहे एक्टिवा चालक ने गांधी कैंप को मुड़ रहे एक्टिवा चालक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें वहां से निकल रहे बाइक सवार ने आटो का मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया और परिवार को सूचित किया। दोनों युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल युवकों की पहचान गांधी कैंप के रहने वाले प्रिंस और शेखा बाजार के अंश के रूप में हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना दो की पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
गांधी कैंप के रहने वाले ये प्रिस के चाचा सुनील ने बताया कि वह फोटोग्राफी का काम करता है और काम से घर आ रहा था कि जब वह गांधी क्या आपको मोड़ से घर को मुड़ने लगा तो डीएवी फ्लाईओवर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार एक्टिवा सवार अंश ने प्रिंस को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि वह दोनों गंभीर रूप से जख्मी होकर बेसुध हो सड़क पर गिर गए। सुनील ने आरोप लगाते हुए कहा कि अंश पड़ोस में रहने वाले विशाल नामक युवक की एक्टिवा घूमने के लिए मांगकर लेकर आया था और हादसे का पता चलने के बाद विशाल के साथ ही घटनास्थल पर मौके देखने के लिए थे।
उन्हें जब वो पता चला की गलती उनके साथी की है तो एक्टिवा का सबूत मिटाने के लिए उसकी नंबर प्लेट तोड़ कर झाड़ियों में फेंक गए। उसने जांच के दौरान एक्टिवा का नंबर ढूंढ लिया। वहीं दूसरी तरफ से कहा बाजार की रहने वाले विशाल ने बताया कि उसका पड़ोसी उनसे पहले भी कई बार एक्टिवा मांग कर ले जा चुका है। उसने बुधवार रात को भी घूमने जाने के लिए मांगी तो उसने दे दी। हादसा कैसे हुआ इस बात का किसी को नहीं पता और वह सबूत क्यों मिटाएंगा एक्टिवा तो अंश चला रहा था। हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने संबंधित थाने की पुलिस को सूचित किया मौक़े पर पहुंची थाना दो की पुलिस मामले की जांच में जुट गई।