जालंधर। सुप्रीम कोर्ट से आबकारी नीति घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दो याचिकाओं पर फैसला सुनाया। वहीं, न्यायालय द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन कुमार टीनू ने मीडिया के सामने उन्हें बधाई दी।
इसके बाद भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि पिछले 22 महीनों से अरविंद केजरीवाल पर लगे आरोपों को साबित करने के लिए सीबीआई ने कोर्ट में एक भी सबूत पेश नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आएंगे और जनता से रूबरू होंगे।