जालंधर, ENS: नगर निगम का चुनावी माहौल पूरी तरह से अपने यौवन पर पहुंच गया है। वार्ड नंबर 71 से आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रही युवा उम्मीदवार पलक वालिया अपने वार्ड में एकतरफा जीत की ओर लगातार बड़ रही है। जनता से डोर टू डोर प्रचार दौरान उन्होने यकीन दिलाते हुए कहा कि यह वार्ड उनका परिवार है तथा निश्चित जीत के तुरंत बाद इस वार्ड में सभी विकास कार्य शुरु किए जाएंगे ।
इसके साथ ही पलक के हक मे विश्वविख्यात भारतीय Cricketer Harbhajan Singh ने भी वार्ड नंबर 71 के वोटरों से अपील कर युवा नेत्री पलक वालिया के हक में वोट देने के लिए अपील की है। भज्जी ने कहा कि राजनीति में युवाओं को मौका मिलना चाहिए तांकि नई पीढ़ी अपनी नई सोच तथा आधुनिक तरीके से विकासकार्य करवा सकें।