जालंधर, ENS: देओल नगर लग्जरी गाड़ी के हादसे का शिकार होने की घटना सामने आई है। इस घटना में कार चालक युवक के हाथ और मुंह पर चोटें आई है। कार के एयरबैग्स खुलने से लड़के का बचाव हो गया। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
देर रात इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के अनुसार जालंधर नकोदर हाईवे पर जब करोला कार देओल नगर मोड़ के पास पहुंची तो रोड पर बने बड़े गड्ढे की वजह से वह हादसे का शिकार हो गई। गाड़ी को बचाने के चक्कर में लड़के की कार अनियंत्रित हो गई और सीधी रोड साइड पर एक खंभे से टकरा गई।
बताया जा रहा हैकि रोड पर बने गड्डे और गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण यह हादसा हुआ है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सिटी पुलिस की पीसीआर टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।