जालंधरः स्माइल फाउंडेशन ने इंपीरियल स्कूल ग्रीन कैंपस में शिक्षकों के लिए मानसिक स्वास्थ्य विकास कौशल पर एक सेमिनार करवाया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि जे.पी. सिंह, स्माइल फाउंडेशन की ओर से वरिष्ठ शैक्षिक सलाहकार और नैदानिक मनोवैज्ञानिक दिव्यांशु शांगरी उपस्थित थे जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में दिव्यांशु शांगरी ने शिक्षकों को छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया और छात्रों की भावनाओं को समझने का तरीका भी बताया।
उन्होंने शिक्षकों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए, जिससे शिक्षक छात्रों की समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन जगदीश लाल, डायरेक्टर जगमोहन अरोड़ा, प्रिंसिपल सविंदर कौर मल्ही, वाइस प्रिंसिपल पूजा ठाकुर, सीएए सुषमा वर्मा और समस्त स्टाफ उपस्थित था।
सेमिनार के अंत में स्कूल की प्रिंसिपल सविंदर कौर मल्ही ने मुख्य अतिथियों का तहे दिल से धन्यवाद किया और शिक्षकों को छात्रों की मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूक रहने और अपनी सोच सकारात्मक रखने के लिए कहा। चेयरमैन जगदीश लाल ने कहा कि स्कूल में ऐसे सेमिनार आयोजित होते रहेंगे जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके और वे अच्छे नागरिक बन सकें।