![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
जालंधर, ENS: महानगर में लुटेरे एक बार फिर से सक्रिय हो गए है। हैरानी की बात यह है कि 2 घंटे में एक ही गिरोह के 2 लुटेरों ने दूसरी वारदात को अंजाम दिया। दरअसल, आज कुछ समय पहले गीता कालोनी में बाइक सवार लुटेरे बुजुर्ग महिला दर्शना से किसी का पता पूछने के बहाने बालियां छीनकर फरार हो गए। जिसकी शिकायत थाना भार्गव कैंप की पुलिस को महिला ने दे दी है। अभी पुलिस इस मामले की गुत्थी को सुलझाती तब तक 2 घंटों के भीतर उन्हीं लुटेरों ने मॉडल हाउस में घटना को अंजाम दे दिया।
मामले की जानकारी देते हुए कुलविंदर सिंह हीरा ने बताया कि उसकी चाची घर के बाहर धूप सेंक रही थी। इस दौरान बाइक सवार युवक चाची के कानों से बालियां छीनकर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली और पीड़ित के बयान दर्ज करके मामले की जांच में जुट गए। हैरानी की बात यह है कि सरेआम घर के बाहर बैठे महिलाओं को बाइक सवार गिरोह लगातार निशाना बना रहा है, लेकिन पुलिस के हाथ खाली है।