जालंधर, ENS: फिल्लौर के उच्ची घाटी इलाके में गैंगस्टर के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद जब पुलिस गैंगस्टर को अरेस्ट करने गई तो इस दौरान मोहल्लावासियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। वहीं पुलिस द्वारा गैंगस्टर को काबू कर लिया गया है। गैंगस्टर के साथी पुलिस कस्टडी से उसे छुड़ाना चाहते थे।
इस मामले को लेकर जालंधर के एसएसपी हर कमल प्रीत सिंह खख के साथ फोन पर बात की गई। एसपी ने कहा कि एक नामी बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस पार्टी गई थी और उसके साथ 5 से 7 और आरोपी पकड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि नामी बदमाश विजय मसीह पर कई मामले दर्ज हैं।
हालांकि पुलिस वालों पर हमले को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा कि ऐसी घटना होने से मना कर दिया। एसएसपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। सुबह इस मामले को लेकर पूरा खुलासा करेंगे। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक पुलिस पार्टी पर मोहल्ला वासियों ने आगे से हमला किया था और पुलिस वालों की घायल होने की सूचना भी प्राप्त हुई है। फिलहाल पुलिस आगे आरोपियों पर कार्यवाही कर रही है और कल इस मामले को लेकर एसएसपी खुलासा करेंगे।
गौर हो कि गैंगस्टर विजय मसीह नामी बदमाश है, जो पिछले काफी समय से पंजाब के अलग-अलग इलाकों में नशा तस्करों के साथ साथ हथियारों की सप्लाई कर रहा था। विजय मसीह पर 27 के करीब पर्चे दर्ज हैं, तथा वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था।