जालंधरः महानगर के कैंट के मोहल्ला 13 से एक सिलाई कारीगर द्वारा अपने पैस मांगने पर उसकी पीटाई करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मताबिक सिलाई के 3 हजार रुपए लेने गए कारीगर को ठेकेदार ने साथियों के संग मिलकर बुरी तरह पीटा जिससे कारीगर को काफी अंदरूनी चोटें लग गईं और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । मृतक की पहचान उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी अदनान के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार कारीगर की मारपीट के बाद पीड़ित के साथी उसे इलाज के लिए उसके गांव उत्तराखंड ले गए थे, जहां उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद शुक्रवार को उसके साथी वापस लौटे और पुलिस को आरोपियों के खिलाफ शिकायत दे दी। पुलिस को शिकायत देने के बाद थाना कैंट की पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में हरिद्वार निवासी सरफराज ने बताया कि अदनान उनके गांव का दोस्त था। अदनान कपड़े सिलाई करता था। वहीं, उनके गांव का रहने वाला यूनिस अंसारी सिलाई के काम का ठेकेदार है। अदनान ने उससे पिछले साल के काम के 3 हजार रुपए लेने थे, लेकिन आरोपी यूनिस उसे काफी दिनों से आनाकानी कर रहा था। 24 नवंबर को यूनिस ने उसे पैसे देने के लिए कैंट में स्थित घर में बुलाकर उसकी पीटाई की जिसके बाद पिम्स में पुलिस शिकायत के बिना उसे दाखिल करने से मना कर दिया तो वे उसे उत्तराखंड ले गए। मृतक के घर में माता-पिता, 4 भाई व 4 बहनें हैं। वह अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ा था।