जालंधर : पुलिस ने लूट के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लेदर कॉम्प्लेक्स रोड पर व्यक्ति से मोबाइल लूटने वाले दो आरोपियों को थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बस्ती गुजां निवासी सौरव और बाबू जगजीवन राम चौक निवासी पहुना के तौर पर हुई है। पुलिस को दी शिकायत में बस्ती पीरदाद निवासी मोहम्मद इस्माइल ने बताया कि वे 25 नवंबर को अपने काम पर जा रहा था।
इसी दौरान बाइक सवार लुटेरों ने उसे घेर लिया। जिसके बाद पीछे बैठे लुटेरे ने उसका मोबाइल छीन लिया और वह फरार हो गया। घटना की सूचना लेदर कॉम्प्लेक्स चौकी की पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है।