जालंधर, ENS: जालन्धर के पंटर की चंडीगढ़ में हुई पिटाई के मामले में तीन बुक्कियों तथा एक फाईनैंसर का नाम उछल रहा है। सूत्रों से पता चला है कि बुक्की पिछले लंबे समय से पंटर वीएम के साथ धंधा रहे थे। बीते कुछ ही दिनों में बुक का की लेनदारी खड़ी होकर देनदारी की रकम लाखों में हो गई।
सूत्रों के हवाले अनुसार वीएम ने इस मामले में पीछे से भुगतान न होने के चलते कई बार बुक्कियों से मुलाकात की मगर उसे निर्वस्त्र कर पीटा गया और खूब जलील किया गया। मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब उक्त पंटर ने खुदकशी करने की धमकी दी और वहां से चला गया।
कई दिनों से उक्त पंटर गायब है तथा उसका मोबाईल भी स्विच ऑफ है। इस मामले में जालन्धर के मशहूर बाजार का बदनाम फाईनैंसर भी शामिल है जिसने अपने पार्टनर के इशारे पर उक्त पंटर की पहले पिटाई की और बाद में जान से मारने की धमकी दी। इनमें से एक बुक्की नकोदर रोड फ्लैट्स का रहने वाला है जोकि अब वहां से शिफ्ट हो चुका है। इस मामले में पुलिस भी गुपचुप तरीके से पूरे मामले का खुलासा करने के लिए जांच शुरु कर चुकी है। मिली जानकारी अनुसार पिटाई करने वाले तीन बुक्कियों सहित उक्त फाईनैंसर भी अपना दफ्तर बंद कर गायब हो चुका है।
पंटर के पास तीनों बुक्कियों तथा फाईनैंसर के साथ पैसों के लेनदेन की डायरी भी थी जिसमें बुक्कियों के नाम तथा मोबाईल नंबर भी लिखे थे। गायब होने के बाद उक्त बुक्कियों को उक्त डायरी पुलिस के हाथ न लगने का डर सता रहा है। ये तीनों बुक्की पिछले लंबे समय से मैचों पर सट्टा तथा जुए की बुक करवाने का धंधा कर रहे हैं।