जालंधर, ENS: धोगड़ी गांव के पास कार और बाइक की टक्कर होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार इस भीषण हादसे में बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना झंडू सिंघा पुलिस को दे दी गई है। वहीं सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई।
मृतक की पहचान अनिल सिंह निवासी लुधियाना के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया कि मृतक अनिल धोगड़ी में स्थित एक फैक्टरी में काम करता था। इसी के चलते वह सुबह 8.30 बजे धोगड़ी रोड़ पर फैक्टरी में काम के लिए जा रहा था।
वहीं सामने से आ रही आल्टो गाड़ी की ब्रेक फेल होने के कारण कार चालक ने सीधी अनिल की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अनिल की मौके पर मौत हो गई। वहीं पुलिस ने बताया कि कार चालक को हिरासत में ले लिया है। कार चालक की पहचान लवजोत सिंह निवासी दोसांझ कलां के रूप में हुई है। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक अनिल की पत्नी प्रवीण कौर के बयानों पर लवजोत के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।