सतनाः मध्य प्रदेश में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां, नागौद सिविल अस्पताल के सामने एक नवजात का सिर कटा हुआ शव मिला जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है शव को कुत्ते बुरी तरह नोच रहे थे। लोगों ने कुत्तों को भगाकर घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश और दहशत का माहौल है।
फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि बच्चे के माता पिता कौन हैं और वह क्यों बच्चे को इस दयनीय हालत में अस्पताल के बाहर छोड़ गए। पुलिस अब अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और इलाके के लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि नवजात को किसी ने हत्या कर फेंका है या मामला कुछ और है।