Google Updates: पूरी दुनिया को गूगल के अगले अपडेट का बेसब्री से इंतजार है।बताया जा रहा है कि गूगल अपने नए अपडेट में कई खास फीचर देने जा रहा है जो लोगों को काफी पसंद आ सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक गूगल अगले महीने एंड्रॉइड 16 का डेवलपर प्रीव्यू रिलीज कर सकती है। गूगल के नए वर्जन में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट और API में बदलाव जैसी बातें शामिल हो सकती हैं। यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए फीचर्स में सुधार किया जाएगा।
यूजर एक्सपीरियंस होगा बेहतर
गूगल की अगली अपडेट (एंड्रॉइड 16) को लेकर हाल ही में नया ब्लॉग सामने आया है। इसमें गूगल ने बताया है कि एंड्रॉयड का नया वर्जन लाया जा सकता है। इसमें सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट की भी बात कही गई है। इसकी मदद से यूजर एक्सपीरियंस भी बेहतर करने की बात कही गई है। सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एंड्रॉइड 16 को 2025 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। एसा भी कहा जा रहा है कि अप्रैल, मई या जून में गूगल के अगले अपडेट्स का यूजर लाभ उठा सकेंगे।
नए डेवलपर एपीआई हो सकते हैं शामिल
बता दें कि 2025 की दूसरी तिमाही में एक मेजर एंड्रॉइड वर्जन आने की संभावना है और चौथी तिमाही में एक छोटा अपडेट्स आ सकता है। इन दोनों अपडेट्स में खास बात यह है कि इनमें नए डेवलपर एपीआई शामिल होंगे। बता दें कि एंड्रॉइड 16 में आपको काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है। नए फीचर्स में सैमसंग के वन यूआई की तरह ही 2-फिंगर जेस्चर के साथ ही कस्टमाइजेबल, रीसाइजेबल और रीवैंप्ड क्विक सेटिंग पैनल देखने को मिल सकते हैं।